पंजाब का यह जिला बना गैंगस्टरों का अड्ढडा, एक बार फिर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई बडी मुठभेड़
कत्ल मामले में चल रहे थे वांटेड
चंडीगढ़, 17 जुलाई (विश्ववार्ता) पंजाब का मोहाली जिला लगातार गैंगस्टरों की पहली पंसद रहा है जिस कारण लगातार यहां पर वारदातें हो रही है। इसी बीच एक बार फिर बड़ी खबर मोहाली से सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मोहाली में बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें दोनों बदमाश बुरी तरह से घायल हुए है। दरअसल फरार होने की कोशिश कर रहे दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेरा डाल कर काबू कर लिया है। घटना दौरान दोनों बदमाश घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें एंबुलैंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी अनुसार दोनों बदमाश पुलिस बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे तथा पुलिस को देख फरार होने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। बताया जा रहा है दो दोनों बदमाश कत्ल मामले में वांटेड चल रहे थे, जिनकी सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों बदमाश मोहाली व पंचकूला के एरिया में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं तथा पिछले कई दिनों से वांटेड चल रहे थे। जिसके बाद आज पुलिस ने घेरा डाल कर दोनों बदमाशों को काबू कर लिया है।