पंजाब और हरियाणा के अधिकाश जिलो मे बारिश से मौसम मे आई बहार
मौसम विभाग ने इन पांच जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी
चंडीगढ, 7 अगस्त (विश्ववार्ता) पंजाब व हरियाणा के मौसम में इन दिनों गर्मी से बहुत सुधार देखने को मिला है। अधिकाशं जिलो मे सुबह की बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वही मौसम विभाग के अनुसार आज यानि बुधवार कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभागने आज राज्य के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जताई है। इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर शामिल हैं।
हरियाणा में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है।आपको बता दें कि तीन दिन बाद हरियाणा में मानसून ने देर रात वापसी की। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 शहरों के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। आपको बता दें कि रादौर, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, बराडा, जगाधर, छछरौली, नारायणगढ़, पंचकूला और कालका में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। हालांकि सूबे के ज़्यादातर जिलों में बादल छाए हुए हैं।
मानसून की वापसी से जहां लोगों को राहत मिली है वहीं मौसम विभाग ने इन शहरों में बिजली गिरने का भी खतरा जताया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के लिए भी सलाह दी जा रही है। प्रदेश में हुई बारिश से लोगों को काफी राहत महसूस हुई है साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। लोगों को बारिश से उमस भरी गर्मी से भी निजात मिली है। हालांकि प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं इस दौरान 30 से 40्यरू प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार मानसून की अक्षय रेखा उत्तर दिशा की ओर सामान्य स्थिति में रहने के कारण अगस्त के बीच कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।