पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
पंजाबी फिल्म अभिनेता रणदीप सिंह भंगू का अचानक निधन
चंडीगढ, 23 जून (विश्ववार्ता) पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर रणदीप सिंह भंगू का निधन हो गया। रणदीप के देहांत से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। पंजाबी फिल्म एंड एक्टर्स एसोशिएशन ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। उनका निधन कैसे हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है।
पीएफटी ने रणदीप भंगू के बारे में एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे प्रिय अभिनेता रणदीप सिंह भंगू नहीं रहे। उनका अंतिम संस्कार आज 22-6-2024 को दोपहर 12 बजे श्री चमकौर साहिब (रोपड़) के पास गांव चुहड़ माजरा में होगा।” रणदीप भंगू की बात करें तो उन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के ज्यादातर बड़े चेहरों के साथ काम किया। उन्हें कई पंजाबी फिल्मों में देखा गया जिनमें उन्नी इक्की, बाजरे दा सिट्टा, परहुना और डर्बिन शामिल हैं।