नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस बने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख
चंडीगढ, 7 अगस्त (विश्ववार्ता) नोबेल शांति पुरस्कार विजेता डॉ. मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश का मुख्य सलाहकार बनाकर अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया गया है. इस सरकार के बाकी सलाहकारों के साथ बांग्लादेश के राजनीतिक दलों से बातचीत की जाएगी और फिर फैसला लिया जाएगा. मंगलवार रात ढाका के बंगभवन में राष्ट्रपति, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के समन्वयकों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया.।
राष्ट्रपति शहाबुद्दीन के प्रेस सचिव ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी. मंगलवार रात राष्ट्रपति, तीनों सेनाओं के प्रमुखों और और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बैठक में अंतरिम सरकार की रूपरेखा और बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की गई।
मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कट्टर विरोधी हैं. शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना के बाद अब मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश का मुख्य सलाहकार बनाकर अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया गया है.’गरीबों के बैंकर’ के रूप में पहचाने जाने वाले यूनुस और उनके द्वारा स्थापित ग्रामीण बैंक को 2006 का नोबेल शांति पुरस्कार मिला चुका है।