नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने
PM मोदी ने दी बधाई
चंडीगढ, 9 अगस्त (विश्ववार्ता)बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन, अराजकता और उपद्रव के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ ली। 84 साल के यूनुस को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
अंतरिम सरकार के गठन के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर युनुस को बधाई देते हुए कहा, “प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस को उनकी नई जिम्मेदारी संभालने पर मेरी शुभकामनाएं. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल हो जाएगी, जिससे हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. भारत शांति, सुरक्षा और विकास के लिए दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरिम सरकार में दो हिंदुओं को भी शामिल किया गया है. सुप्रदीप चकमा (सीएचटीडीबी के चेयरमैन) और प्रोफेसर विधान रंजन रॉय (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड हॉस्पिटल के मनोचिकित्सा विभाग के निदेशक) शामिल किए गए हैं. बता दें कि, नोबल पुरस्कार विजेता यूनुस को राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की ओर संसद भंग किए जाने के बाद अंतरिम सरकार का प्रमुख नियुक्त किया गया था.