नेशनल हाईवे पर स्थित देश का सबसे महंगा लाडोवाल टोल प्लाजा आज 11वें दिन भी रहा फ्री
किसान जत्थेबंदियों ने अब किया नया ऐलान
चंडीगढ़, 26 जून (विश्ववार्ता) टोल प्लाजा पर पिछले 11 दिनों से रेट में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता द्वारा धरना लगाकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
आज भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनका धरना 11वें दिन में पहुंच गया है परंतु आज तक कोई भी नेशनल हाईवे अथॉरिटी का कर्मचारी उनसे बात करने के लिए टोल पर नहीं पहुंचा है उन्होंने बताया कि 30 जून को टोल प्लाजा को पक्के तौर पर ताले लगाकर हमेशा-हमेशा के लिए बंद करवा दिया जाएगा।
किसान जत्थेबंदियों ने अब नया ऐलान कर दिया है। किसान जत्थेबंदियों का कहना है कि अगर टोल कंपनी की तरफ से उनके साथ कोई बातचीत नहीं की गई या फिर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं की गई तो तीस जून को लाडोवाल टोल प्लाजा के अधिकारियों के दफ्तरों को ताला लगा दिया जाएगा।