नीतीश कुमार NDA की बैठक के लिए दिल्ली रवाना
जिस फ्लाइट से दिल्ली जा रहे नीतीश कुमार उसमें तेजस्वी यादव भी
दोनों नेताओं के एक फ्लाइट में जाने से सियासी हलचल तेज
चंडीगढ, 5 जून: (विश्ववार्ता): सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। पूरे देश की निगाहें उनपर टिकी हैं। दोनों नेताओं के एक फ्लाइट में जाने से सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सरकार बनाने से पहले आज दिल्ली में एनडीए की बैठक होनी है. नरेंद्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।
इस बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए से जुड़े तमाम दल के नेताओं को आज दिल्ली बुलाया गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा चिराग पासवान, जीतन राम मांझी को भी दिल्ली बुलाया गया है. वह भी बैठक में शामिल होंगे. चुनाव के नतीजों के बाद आज का दिन भी काफी अहम माना जा रहा है।
शाम उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार से मिलने गए थे। आज सीएम नीतीश कुमार दिल्ली रवाना हो चुके हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि जिस फ्लाइट से सीएम नीतीश कुमार जा रहे, उसी से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी दिल्ली रवाना हुए हैं। वह भी इंडी गठबंधन की मीटिंग में शामिल होंगे। दोनों दिग्गजों के साथ दिल्ली जाने से सत्ता के गलियारे में कयासों का बाजार गर्म हो गया है।