नीट मेडिकल 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से NEET UG 2024 का किया गया आयोजन
फिजिक्स व केमेस्ट्री का प्रश्न रहा कठिन
चंडीगढ, 6 मई (विश्ववार्ता) देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 का रविवार को सफल आयोजन किया गया। इस एग्जाम में देशभर से करीब 24 लाख उम्मीदवार अपीयर हुए। वहीं चंडीगढ़ से करीब 25000 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इसके लिए शहर में प्राइवेट और गवर्नमेंट स्कूलों में सेंटर बना गए थे। एग्जाम दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक हुआ। हालांकि एग्जामिनेशन सेंटर पर उम्मीदवार सुबह 11 बजे से ही पहुंचना शुरू हो गए थे। स्टूडेंट्स को कड़ी चेकिंग के बाद एग्जामिनेशन सेंटर में प्रवेश दिया गया।
वहीं, परीक्षा केंद्रों पर कुछ अभ्यर्थियों को रोका भी गया. हालांकि, बाद में उन्हें ड्रेस कोड और नियमों के तहत प्रवेश दिया गया. काफी देर तक ये कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के बाहर जतन करते दिखे. कुछ कैंडिडेट्स मोबाइल और बैग लेकर भी परीक्षा केंद्र पहुंचे, जिन्हें आसपास रखवाया गया. वहीं, कुछ परीक्षा केंद्रों पर सामान रखने की व्यवस्था की गई थी. इधर, कई अभ्यर्थी सेंटर के बाहर परेशान दिखे और उनके साथ उनके परिजन भी हैरान होते रहे।
इन सब के इतर कुछ कैंडिडेट्स फुल स्लीव के कपड़े पहन कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे, जिन्हें निर्धारित नियमों के तहत बदलवाया गया. फिर हाफ स्लीव के कपड़े पहनने के बाद उन्हें सेंटर में प्रवेश दिया गया. इसके अलावा कुछ छात्राएं कान, हाथ और गले में ज्वेलरी पहनकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंची थीं. उनके इयररिंग्स भी खुलवाए गए और फिर जाकर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई. राजस्थान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि सभी परीक्षा सेंटर पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. इसके अलावा 5जी जैमर के जरिए नेटवर्क को जाम कर दिया गया. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए स्क्वाड गठित की गई थी, जो सेंटर पर परीक्षार्थियों की जांच करते दिखे।