नानक साई फाऊंडेशन कि भक्त नामदेव सदभावना घुमान यात्रा नवंबर मे पंजाब आयेगी- पंढरीनाथ बोकारे
चंडीगढ़, 29 अगस्त (विश्ववार्ता) – नानक साई फाऊंडेशन की हूजूर साहिब – अमृतसर भक्त नामदेव सदभावना घुमान यात्रा नवंबर मे पंजाब आयेगी l नानक साई फाऊंडेशन के प्रमुख पंढरीनाथ बोकारे द्वारा यह जानकरी दी है।
श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाश पर्व एवं संत शिरोमणि भक्त नामदेव महाराज की 754 वीं जयंती के अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नानक साईं फाउंडेशन (महाराष्ट्र) द्वारा दसवीं भगत नामदेव घुमान सदभावना यात्रा का आयोजन किया गया है। १५ नवंबर से २५ नवंबर २०२४ तक यह यात्रा पंजाब, हरियाणा हिमाचल प्रदेश के विभिन्न धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानोका दर्शन करेगी l गुरुद्वारा लंगर साहिब श्री हजूर साहिब नांदेड़ के प्रमुख संत बाबा नरिंदरसिंघ जी और संत बाबा बलविंदरसिंघ जी, संत बाबा गुरुदेवसिंघ जी आनंदपुरसाहिबवाले,संत बाबा कश्मिरासिंघ जी भुरिवाले,संत बाबा सतनामसिंघ जी पिपलीसाहिबवाले, संत बाबा जोगासिंघ जी करनालवाले इन के पूर्ण सहयोग एवम आशीर्वाद से आयोजित की जाती है। इस यात्रा में २०० श्रद्धालु शामिल होंगे. इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महाराष्ट्र और पंजाब के बीचसांप्रदायिक संबंधों को मजबूत करना है। धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों को जोड़ना और विश्व शांति के लिए प्रार्थना करना।
यात्रा अमृतसर स्वर्ण मंदिर, वाघा बॉर्डर, भाखड़ा नांगल डेम, कुरूक्षेत्र, जलियांवाला बाग, माता दुर्गा मंदिर, आनंदपुर साहिब, शक्तिपीठ माता नैना देवी, शक्तिपीठ माता भद्रकाली, परजिया कलां (गांव), रामतीर्थ (लवकुश का जन्म स्थान), अचलेश्वर धाम (कार्तिकी स्वामी), पिपली साहिब थाईलैंड का गुरुद्वारा, वीरासाथे खालसा (संग्रहालय), संत नामदेव महाराज की कर्मभूमि श्रीक्षेत्र घुमान धार्मिक और ऐतिहासिक स्थानों का दर्शन एवं भ्रमण करेगी l नानक साई फाऊंडेशन के प्रमुख पंढरीनाथ बोकारे द्वारा यह जानकरी दी है।