नर्सरी के छात्र ने स्कूल में घुसकर अपने सीनियर को मारी गोली
बिहार में सनसनीखेज घटना आई सामने
बैग में पिस्टल लेकर पहुंचा था स्कूल, मचा हड़कंप
पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को लिया हिरासत में
चंडीगढ, 1 अगस्त (विश्ववार्ता) बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में बुधवार को सनसनीखेज घटना सामने आई है. लालपट्टी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पहली क्लास के छात्र ने तीसरी क्लास में पढ़ रहे 10 साल के छात्र को गोली मार दी. छात्र को हाथ में गोली लगी है. बच्चा बैग में पिस्टल लेकर स्कूल आया था। आनन-फानन में जख्मी बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार, छात्र की हालत खतरे से बाहर है।
घायल छात्र के परिजन ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने सूचना दी कि आपके बच्चे को गोली लगी है. इसे अस्पलाल में भर्ती कराया गया है. जल्द से जल्द आ जाइए. तुरंत घरवाले अस्पताल गए. बच्चा जख्मी हाल में था. डॉक्टर ने उन्हें बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है, उसकी हालत खतरे से बाहर है. जल्द ही ठीक हो जाएगा।
वारदात की सूचना मिलने के बाद स्कूल में पहुंची पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इतने छोटे बच्चे के पास पिस्टल कैसे आई और वह पिस्टल को स्कूल कैसे लेकर पहुँच गया। साथ ही उसने पिस्टल चलाई कैसे? फिलहाल पुलिस ने स्कूल के डायरेक्टर को हिरासत में लिया है और पूछताक्ष कर रही है। बताया जाता है कि, आरोपी छात्र का पिता पिस्टल सहित अपने बच्चे को लेकर स्कूल से लेकर फरार हो गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, वारदात के बाद आरोपी छात्र के संबंध में छापेमारी की जा रही है। हम जल्दी गिरफ्तारी करेंगे। इसके साथ ही हम जिले भर के स्कूलों से यह सुनिश्चित करने के लिए भी कह रहे हैं कि छात्रों के बैग की नियमित आधार पर अच्छी तरह से जांच की जाए। इस वारदात से माता-पिता और अभिभावकों में काफी चिंता पैदा हो गई है।