देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस तारिख को आ रहे है चंडीगढ
सुरक्षा एंजेसियां पहुंची शहर मे, सुरक्षा के कडे प्रंबध
अलर्ट मोड पर आया प्रशासन,काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है पीएम मोदी का दौरा
चंडीगढ,30 नवंबर (विश्ववार्ता) देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ के पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) में 3 दिसंबर को आ रहे है। यूटी प्रशासन और पुलिस लगातार बैठकों के जरिए कार्यक्रम को सुचारू रूप से आयोजित करने में जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जिसके लिए यूटी प्रशासन के अधिकारियों की एक टीम ने काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार कुछ रोज पहले ही प्रधानमंत्री दौरे के बारे में यूटी प्रशासन के कुछ पुलिस अधिकारियों की दिल्ली में भी बैठक हो चुकी है। प्रशासन कार्यक्रम को लेकर दिल्ली से दिए गए निर्देशों के तहत काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी का यह विशेष कार्यक्रम सेक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) के एडमिन ब्लॉक के पास फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। इसे सुरक्षित बनाने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कार्यक्रम स्थल के पास पेक की सडक़ों को चौड़ा करने का कार्य तेजी से चल रहा है ताकि यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।
पेक की अंदरूनी सडक़ों को चौड़ा करने का कार्य पिछले कई वर्षों से लटका हुआ था लेकिन पीएम के आगमन की सूचना के बाद से इन्हें बनाने का काम शुरू हो गया है। हालांकि, अभी सिर्फ उस तरफ की सडक़ें ही बनाई जा रही हैं, जहां पीएम को आना है। इसके अलावा यूटी प्रशासन के इंजीनियरिंग विभाग ने राजिंद्रा पार्क में हेलीकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड के पास सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और लाइटें लगाने का टेंडर भी जारी कर दिया है।