देश की राजधानी दिल्ली के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में बम की धमकी से दहशत का माहौल
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू
चंडीगढ, 6 मई (विश्ववार्ता)चंडीगढ, 6 मई (विश्ववार्ता) अहमदाबाद के कई स्कूलों को 6 मई को बम की धमकी वाला ईमेल मिला, जिससे छात्रों, कर्मचारियों और अभिभावकों में दहशत और चिंता फैल गई। पुलिस ने कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में छह से सात स्कूलों को ईमेल से इन संस्थानों को उड़ाने की धमकी दी गई। दिल्ली-एनसीआर के बाद अब गुजरात के स्कूलों में बम धमाके को लेकर ईमेल पहुंचा है. सीएनएन-न्यूज18 की खबर के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद के तीन स्कूलों में बम धमाके को लेकर ईमेल भेजा गया है. इस ईमेल के मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और आनंद निकेतन जैसे स्कूलों ने कहा कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले हैं और उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया है। धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें शहर के विभिन्न स्कूलों में पहुंच गई है।
रिपोर्टों के मुताबिक, गुजरात पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) की टीमें स्थानों पर मौजूद हैं और मामले की आगे की जांच जारी है। अहमदाबाद में यह घटना दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कई स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिलने के कुछ दिनों बाद हुई है। पुलिस विभाग के आला अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन के अधिकारी, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, डॉग स्कवाड और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा। तीनों स्कूलों को खाली करा दिया गया है। बच्चों को बिना बैग दिए घर भेज दिया गया है। डॉग स्कवाड के साथ बम निरोधक दस्ता स्कूलों का कोना-कोना खंगाल रहा है। खबर लिखे जाने तक स्कूलों में सर्च जारी है।