देश की पहली महिला आइपीएस ऑफिसर किरण बेदी पर बनाई जा रही है बायोपिक
कौन निभाएगा किरण बेदी का रोल?
आईपीएस किरण बेदी को कई बार मिला फिल्म बनाने का प्रस्ताव
चंडीगढ, 15 जून (विश्ववार्ता): भारत की पहली महिला आपीएस आफिसर किरण बेदी की जिंदगी पर बायोपिक बनाई जाने वाली है। ड्रीम स्लेट पिक्चर्स ने हाल ही में इस बायोपिक का ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दिया है, जिसका नाम बेदी : द नेम यू नो’ है। इस फिल्म के जरिए दर्शक किरण बेदी की अनकही कहानी को करीब से देख सकेंगे और जान सकेंगे कि कैसे एक महिला ने पुरुष प्रधान समाज में अपनी अलग पहचान बनाई। इस बायोपिक में किरण बेदी की जिंदगी के उन हिस्सों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा, जो अबतक कोई नहीं जानता है कि किन चुनौतियों का उन्हें सामना करना पड़ा?आपको बता दे कि उनके माता-पिता से लेकर बाकी चीजें भी बायोपिक में दिखेंगी।
एचटी सिटी से बातचीत करते हुए किरण बेदी ने बताया कि, पहले भी कई बार उनपर फिल्म बनाने का ऑफर मिल चुका है. पर अब उन्हें लगता है कि, सही समय आ चुका है. पुडुचेरी की पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर ने आगे कहा कि, जब कुशाल अपने पिता-प्रोड्यूसर गौरव चावला संग इस प्रस्ताव के साथ आए, तो वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार थे।
”मैंने उनसे कहा अभी इसके लिए बहुत जल्दी है. क्योंकि मैं अभी भी काम पर हूं, लेकिन मैंने देखा कि उन्होंने पहले से ही बहुत सारा होमवर्क और काफी मेहनती की हुई थी. बिना यह जाने कि मैं हां कहूंगी या नहीं।
दरअसल किरण बेदी की बायोपिक अबतक फ्लोर पर नहीं आई है. इस रिपोर्ट से पता लगा कि, फिल्म के लिए कास्टिंग भी पूरी नहीं हुई है. वहीं जब किरण बेदी से सवाल किया गया कि, उन्हें क्या लगता है कि किस बॉलीवुड एक्टर को उनका किरदार निभाना चाहिए? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि, ये मुश्किल ऑप्शन है, इसे मेकर्स और प्रोड्यूसर्स पर छोड़ देना ही बेहतर है।
फिल्म के निर्देशक कुशल चावला अपने इंस्टा हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘यह रहा! कुशल चावला की लिखित और निर्देशित डॉ. किरण बेदी के जीवन पर बायोपिक फीचर फिल्म हमारी अनाउंसमेंट है। उम्मीद है आपको मोशन पोस्टर देखने में आनंद आया होगा। अभी और भी बहुत कुछ आना बाकी है। बने रहें!.
आईपीएस किरण बेदी को कई बार मिला फिल्म बनाने का प्रस्ताव
पूर्व आईपीएस किरण बेदी ने कहा है कि उन्हें पहले भी कई बार अपने जीवन पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव मिला है, लेकिन अब समय आ गया है कि उनकी कहानी सबके सामने आए। उन्होंने बताया कि निर्देशक कुशाल चावला के साढ़े चार साल की रिसर्च ने उन्हें इस बार हां कहने पर मजबूर कर दिया। किरण बेदी वर्ष 1972 में आईपीएस अधिकारी बनीं। वह देश की पहली महिला आईपीएस बनीं। 35 सालों तक देश की सेवा करने के बाद उन्होंने 2007 में रिटायरमेन्ट ले लिया। उस समय वह ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट के महानिदेशक के पद पर थीं।