देश की खुफिया एजैंसियों का बडा दावा
आतंकी के निशाने पर अमरनाथ यात्रा
चंडीगढ 11 जुलाई (विश्ववार्ता) देश की खुफिया एजैंसियों ने दावा किया है कि जम्मू-कश्मीर के कठुआ आतंकी हमले के बाद एक बार फिर आतंकवादी श्री अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की फिराक में हैं।
खुफिया एजैंसियों के मुताबिक जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी अनजान मोटरसाइकिल पर आई.ई.डी. लगने के संकेत हैं, जिसके चलते लखनपुर से लेकर जम्मू तक हाईवे पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। आने-जाने वाले मोटरसाइकिलों और बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है। जम्मू-पठानकोट नैशनल हाईवे पर विशेष रूप से सांबा और कठुआ जिले में तैनात नाकों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा अमरनाथ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाले पिस्सू टॉप और शेषनाग जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर हमलों की योजना बना रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने ताजा खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों के साथ यह फ्रेश वॉर्निंग शेयर की है। अमरनाथ जा रहे 3000 श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरुवार को यात्रा शुरू कर रहा है। उन्हें तीर्थयात्रा के लिए दुर्गम पहाड़ों से होकर गुजरना होगा। उनकी यात्रा 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थिति अमरनाथ गुफा में खत्म होगी, जहां वे लोग बर्फ से बने शिवलिंग का दर्शन करेंगे।
सुरक्षा बलों के सूत्रों ने बताया कि ताजा खुफिया जानकारी के आधार पर इन अमरनाथ यात्रा के दौरान धार्मिक महत्व के स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।