दुष्कर्म-हत्याकांड के खिलाफ भाजपा का बंगाल बंद आज
नबान्न अभियान को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह सतर्क
ममता बोलीं- आज दफ्तर नहीं पहुंचे तो खैर नहीं
चंडीगढ़, 28 अगस्त (विश्ववार्ता) पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी के बीच सियासी जंग एक बार फिर तेज हो गई है. महिला डॉक्टर से रेप-मर्डर मामले में दोनों पार्टियां आमने-सामने हैं. ताजा घटनाक्रम में ममता के इस्तीफे की मांग के साथ राज्य सचिवालय की ओर बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का मामला गरमा गया है. इसके विरोध में भाजपा ने बुधवार को बंगाल बंद का ऐलान किया तो ममता सरकार ने स्पष्ट कहा कि राज्य के सारे दफ्तर खुले रहेंगे, कहीं बंद का असर नहीं दिखेगा।
भाजपा के 12 घंटे के बंगाल बंद के ऐलान के बाद ममता सरकार ने भाजपा की आम हड़ताल में भाग नहीं लेने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बंद के कारण सामान्य जनजीवन किसी तरह से भी प्रभावित न हो. भाजपा ने मंगलवार को यहां राज्य सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वाले लोगों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ पश्चिम बंगाल में बुधवार को सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक आम हड़ताल का आह्वान किया है।
इससे पहले बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कोलकाता और हावड़ा में नबन्ना अभियान रैली में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने वालों पर बर्बर कार्रवाई का सहारा लिया है। अधिकारी ने धमकी दी कि अगर राज्य सरकार द्वारा बर्बरता नहीं रोकी गई तो पश्चिम बंगाल को ठप कर दिया जाएगा।