दुनिया में सबसे बुजुर्ग समझे जाने वाली स्पेन की एक महिला का निधन
चंडीगढ, 21 अगस्त (विश्ववार्ता) दुनिया में सबसे बुजुर्ग समझी जाने वाली अमरीकी मूल की स्पेनवासी मारिया ब्रान्यास का 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ब्रान्यास के ‘एक्स’ अकाऊंट पर उनके परिवार ने लिखा : मारिया ब्रान्यास हम सब को छोड़कर चली गईं। वह जिस तरह से जाना चाहती थीं, वैसे ही चली गईं: बिल्कुल शांत, चिरनिन्द्रा में और बिना किसी पीड़ा के। ‘जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप’ ने पिछले वर्ष हुई फ्रांसीसी नन लुसिले रैंडन की मृत्यु के बाद ब्रान्यास को विश्व का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बताया है।
जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप ने पिछले वर्ष हुई फ्रांसीसी नन लुसिले रैंडन की मृत्यु के बाद ब्रान्यास को विश्व का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बताया है. यह ग्रुप 110 या उससे अधिक आयु के माने जाने वाले लोगों के विवरण को प्रमाणित करता है. ब्रान्यास का चार मार्च, 1907 को सैन फ्रांसिस्को में जन्म हुआ था. जब वह छोटी थीं तभी उनका परिवार स्पेन लौट आया था. अपनी मृत्यु के समय ब्रान्यास कातालान प्रांत के ओलोट शहर में एक नर्सिंग होम में थीं।