दिवंगत पंजाब गायक मुसेवाला हत्याकांड मामले मे मुख्य गवाह एक बार फिर नही हुआ पेश
अगली सुनवाई इस तारिख को
चंडीगढ 6 जुलाई (विश्ववार्ता) दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में मुख्य गवाह गवाही देने कोर्ट नहीं पहुंचा। यह दूसरी बार है जब घटना के बाद सिद्धू की कार में बैठे दोनों दोस्त गवाही देने नहीं पहुंचे। कोर्ट ने कल यानी शुक्रवार को दोनों के बयान दर्ज करने की तारीख तय की थी। हत्या के वक्त गुरविंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह सिद्धू की कार में बैठे थे। इसलिए उन्हें मुख्य गवाह बनाया गया। दोनों ने निजी कारणों का हवाला देते हुए कोर्ट से छूट मांगी है। यह घटना मानसा के जवाहरके गांव में हुई थी। घटना में गुरविंदर और गुरप्रीत को भी गोली लगी थी।
बतां दे कि
29 मई 2022 की शाम को मानसा के जवाहरके गांव में 6 शूटरों ने मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला तब 28 साल का था। इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस गैंग ने ली थी। कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था। जिसमें लॉरेंस का भाई अनमोल और भतीजा सचिन थापन भी शामिल था। पुलिस ने इस मामले में 35 आरोपियों को नामजद किया है। इनमें से 4 की मौत हो चुकी है। हत्या के बाद से ही माता-पिता अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।