दिल्ली CM केजरीवाल ने भाजपा पर बोला हमला
अमित शाह के बयान पर भड़के अरविंद केजरीवाल
चंडीगढ, 21 मई (विश्ववार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 5वें चरण का चुनाव खत्म हो गया है और जैसे-जैस चुनाव होते जा रहे हैं वैसे-वैसे साफ होता जा रहा है कि चार जून को मोदी सरकार जा रही है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोला. उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं, पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं, गोवा के लोगों का हमें समर्थन मिला, क्या वो भी पाकिस्तानी हैं? आप क्या बात कर रहे हैं अमित जी?
क्या AAP को वोट देने वाले भी पाकिस्तानी हैं?
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली आए थे. दिल्ली आकर उन्होंने देश के लोगों को गाली दी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सपोर्टर पाकिस्तानी हैं. उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें वोट दिया. पंजाब के लोगों ने हमें वोट दिया. गुजरात के 14 प्रतिशत लोगों ने हमें वोट दिया, क्या वे भी पाकिस्तानी हैं?
उन्होंने कहा कि पीएम ने अमित शाह जी को अपना वारिस चुना. क्या आपको इसका अहंकार हो गया है. अभी तो आप पीएम बने नहीं हैं और आपको अहंकार हो गया. आप पीएम नहीं बन रहे हैं. बीजेपी जा रही है. आप अहंकार कम करिए. यूपी के सीएम योगी जी ने भी कल दिल्ली आकर मुझे गाली दी थी. जबकि उनके असली दुश्मन तो पार्टी में ही हैं।
कल अमित शाह ने दिल्ली में एक रैली की। इस रैली में 500 से भी कम लोग थे। यहां अमित शाह ने देश की जनता को गाली देना शुरू कर दिया। AAP के समर्थकों को पाकिस्तानी बताने लगे।
अमित शाह जी, दिल्ली की जनता ने 62, पंजाब ने 92 विधायक बनाकर हमारी सरकार बनाई। गुजरात में 14% मत और गोवा में भी… pic.twitter.com/RXCU1dfYEa
— AAP (@AamAadmiParty) May 21, 2024