दिल्ली हाई कोर्ट में आज मनीष सिसौदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई
26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
चंडीगढ, 3 मई (विश्ववार्ता) दिल्ली हाई कोर्ट आज पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। 30 अप्रैल को, सिसोदिया ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा की पीठ के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई के लिए याचिका दायर की। कोर्ट सिसौदिया की याचिका पर शुक्रवार 3 मई को सुनवाई करेगी।
सिसोदिया ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग मामले और दिल्ली शराब नीति से संबंधित केंद्रीय जांच ब्यूरो भ्रष्टाचार मामले में दो याचिकाएं दायर की हैं। दोनों याचिकाओं पर न्यायमूर्ति स्वर्णकांत शर्मा की एकलपीठ सुनवाई करेगी. गौरतलब है कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 30 अप्रैल को सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने सिसौदिया को गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल ईडी व सीबीआई दोनों मामलों में मनीष सिसोदिया न्यायिक हिरासत में हैं और अभी वह जेल में ही बंद रहेंगे। ज्ञात रहे कि, सिसोदिया की जमानत याचिका ट्रायल कोर्ट के साथ-साथ दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है। शीर्ष अदालत ने सिसोदिया की समीक्षा और सुधारात्मक याचिकाएं भी खारिज कर दी हैं।
मालूम रहे कि, दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े ईडी और सीबीआई दोनों मामले में सिसोदिया ने जमानत याचिका लगाई थी। नियमित जमानत याचिका के अलावा सिसोदिया ने 12 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए अंतरिम जमानत याचिका भी राऊज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की थी। सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था। हालांकि, नियमित याचिका पर आदेश सुरक्षित होने के बाद अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली गई थी।
26 फरवरी 2023 को गिरफ्तार हुए थे सिसोदिया
मालूम रहे कि, दिल्ली शराब नीति और घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी दोनों ने ही मनीष सिसोदिया पर कार्रवाई की है। सीबीआई ने सबसे पहले सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को करीब 8 घंटे की पूछताक्ष के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए सिसोदिया को नौ मार्च को गिरफ्तार किया। वहीं इस समय सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। सिसोदिया की न्यायिक हिरासत लगातार बढ़ाई जा रही है।