दिल्ली हाई कोर्ट आज CM अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनाएगा फैसला
चंडीगढ, 25 जून (विश्ववार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर दिल्ली हाई कोर्ट आज 25 जून को दोपहर 2:30 बजे अपना फैसला सुनाएगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को केजरीवाल को जमानत दे दी थी, लेकिन ईडी की याचिका पर हाई कोर्ट ने 21 जून को निचली अदालत के आदेश पर रोक लगा दी. हम 24-25 जून तक फैसला देंगे. तब तक जमानत निलंबित रहेगी. ईडी ने 24 जून को हाई कोर्ट में जवाब दाखिल कर केजरीवाल को जमानत देना गैरकानूनी बताया था।
अवकाशकालीन न्यायाधीश न्यायमूर्ति जैन ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर सुनवाई कर स्थगन आवेदन पर फैसला सुरक्षित रखते हुए न्यायालय ने आदेश दिया कि आदेश की घोषणा होने तक विवादित आदेश पर रोक रहेगी। इसके बाद केजरीवाल ने उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए स्थगन को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय का रुख किया।
शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। शीर्ष अदालत ने ट्रायल कोर्ट से केजरीवाल को मिली जमानत पर हाईकोर्ट के अंतरिम रोक लगाने के 21 जून के आदेश में हस्तक्षेप से इन्कार कर दिया।
केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। मई में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने आम चुनावों के मद्देनजर उन्हें 01 जून तक अंतरिम जमानत दी थी। उन्होंने 2 जून को आत्मसमर्पण कर दिया।