दिल्ली सीएम केजरीवाल से जुड़े दो मामलों पर आज अदालत में सुनवाई
चंडीगढ, 17 जुलाई (विश्ववार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े दो मामलों की अदालत में सुनवाई होगी। केजरीवाल ने सीबीआई द्वारा अपनी गिरफ्तारी और 3 दिन की पुलिस हिरासत को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है और भ्रष्टाचार मामले में जमानत के लिए याचिका भी दायर की है। इस मामले में सीबाआई जवाब दाखिल कर सकती है।
सीएम केजरीवाल ने जमानत के अलावा अपनी गिरफ्तारी को भी दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. मुहर्रम की छुट्टी के दिन न्यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा इस मामले की सुनवाई करेंगी।
खासबात ये है कि इस मामले ने सीएम केजरीवाल ने जमानत के लिए निचली अदालत में याचिका दाखिल नहीं की, बल्कि सीधा दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पिछली सुनवाई पर CBI ने इस बात पर आपत्ति भी जताई थी, लेकिन सीएम केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि वो जमानत के लिए सीधा हाईकोर्ट आ सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई मामलों में ये व्यवस्था दी है, जिसके बाद कोर्ट ने CBI को जवाब दाखिल करने का नोटिस देते हुए सुनवाई बुधवार के लिए तय की थी।
अगर दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिलती है तो केजरीवाल के जेल से बाहर आने का रास्ता खुल सकता है। सुप्रीम कोर्ट में CM केजरीवाल ने अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती देते हुए उसे अवैध बताया था. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उठाये गये क़ानूनी सवालों को देखने के लिए मामले को बड़ी बेंच के पास भेज दिया था. साथ ही उन्हें अंतरिम ज़मानत देने का आदेश दिया था।