दिल्ली सीएम केजरीवाल के जेल से छूटने पर पत्नी सुनीता केजरीवाल बोली यह लोकतंत्र की बडी जीत
कहा था ना जल्दी आऊंगा…आ गया- सीएम केजरीवाल
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पति जमानत देने पर सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद किया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘लोकतंत्र की जीत’ बताया। सुनीता केजरीवाल ने कहा कि यह राहत लाखों लोगों की प्रार्थना और आशीर्वाद का परिणाम है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत देते हुए शुक्रवार को उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत दे दी।
सुनीता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘हनुमान जी की जय। यह लोकतंत्र की जीत है। यह लाखों लोगों की प्रार्थना और आशीर्वाद का परिणाम है। सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद। कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना होगा और वापस जेल जाना होगा। दिल्ली में चुनाव छठे चरण में 25 मई को होंगे। ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदार कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारे की व्यवस्था के तहत आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली की सात लोकसभा सीट में से चार सीट पर चुनाव लड़ रही है। एक जून को सातवें और अंतिम चरण का मतदान होगा। मतों की गिनती 4 जून को होगी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों का शुक्रिया अदा किया। सबसे पहले हनुमान जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। केजरीवाल ने कहा- मैंने कहा था ना कि जल्दी आऊंगा..आ गया। उन्होंने कहा कि आप लोगों से एक ही निवेदन हैं कि सबको मिलकर देश को तानाशाही से बचाना है। उन्होंने कहा कि मैं तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं। केजरीवाल ने कहा कि 140 करोड़ लोगों को तानाशाही के खिलाफ संघर्ष करना पड़ेगा। सीएम ने कहा कि कल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर पहुंचेंगे। हनुमान जी का आशीर्वाद लेने जाएंगे। कल 1 बजे पार्टी कार्यालय में कॉन्फ्रेंस होंगी। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को हनुमान मंदिर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग आना, हनुमान जी के दर्शन करेंगे।
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने कहा कि उनके पति की अंतरिम जमानत पर रिहाई होना ‘लोकतंत्र की जीत’ है। सुनीता केजरीवाल भी अरविंद की रिहाई के मौके पर तिहाड़ जेल पहुंचने वाली हैं। केजरीवाल की रिहाई पर दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से सीएम अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने से सत्य की जीत के साथ-साथ लोकतंत्र की जीत हुई है। इस फैसले से देश के संविधान की विजय हुई है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए एक जून तक अंतरिम जमानत का आदेश दिया था। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा कि कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार केजरीवाल को 2 जून को आत्मसमर्पण करना होगा। इसके बाद वापस जेल जाना होगा। कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल को 21 दिन के लिए अंतरिम जमानत देने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। केजरीवाल की तरफ से 5 जून तक अंतरिम जमानत मांगी गई थी।
अरविंद केजरीवाल की रिहाई के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए इसे आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी जीत बताया। अरविंद केजरीवाल की रिहाई से पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है।