दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कल सुप्रीम कोर्ट मे करेगें सरेंडर
जेल जाने से पहले दिल्ली सीएम केजरीवाल ने जारी की थी भावुक अपील
कहा मैं वापस से जेल चला जाऊंगा मुझे नहीं पता ये लोग मुझे इस बार कब तक जेल में रखेंगे
चंडीगढ़, 1 जून (विश्ववार्ता): आप आदमी पार्टी के कन्वीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी जोकि आज पूरी हो रही है। इस दौरान केजरीवाल ने कहा है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत शुक्रिया कल मै सरेंडर करूंगा सरेंडर करने के लिए लगभग 3 बजे अपने घर से निकलूंगा।
इससे पहले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भावुक अपील की थी कि सुप्रीम कोर्ट में 2 जून को सरेंडर करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि मैं देश को बचाने के लिए जेल रहा हूं, वहीं से आप सबकी सेवा करूंगा लेकिन मेरे माता पिता का ख्याल रखना. उन्होंने कहा कि मैं बेशक आपके बीच नहीं आऊंगा लेकिन आप चिंता मत करना आपके सारे काम चलाते रहेंगे।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की जनता से कहा, मैं अंदर रहूं या बाहरज्दिल्ली का एक भी काम नहीं रुकने दूंगा. आपकी फ्री बिजली, मोहल्ला क्लीनिक, अस्पताल में फ्री दवाइयां-इलाज, महिला के लिए बस यात्रा, 24 घंटे बिजली और भी सारे काम चलाते रहेंगे. जब जेल से वापस लौटूंगा तो हर मां बहन को हर महीने हजार रुपए देने की भी शुरुआत करूंगा।
केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे प्रचार करने के लिए 21 दिन की मोहल्लत दी थी। कल मुझे सरेंडर करना है परसों मैं वापस से जेल चला जाऊंगा। मुझे नहीं पता ये लोग मुझे इस बार कब तक जेल में रखेंगे लेकिन मेरे हौसले बुलंद हैं. देश को तानाशाही से बचने के लिए जेल जा रहा हूं. इसका मुझे फक्र है. इन्होंने मुझे कई तरह से तोडऩे की कोशिश की, झुकाने की कोशिश, मुझे चुप करने की कोशिश की लेकिन यह सफल नहीं हुए. जब मैं अभी जेल में था तो उन्होंने मुझे कई तरह से प्रताडि़त किया।