दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत
50 दिन बाद जेल से बाहर आए CM केजरीवाल
सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया, आपलोगों के बीच आकर अच्छा लगा-CM केजरीवाल
सरकारी आवास पर केजरीवाल का ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ स्वागत
चंडीगढ़, 11 मई (विश्ववार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 39 दिन बाद शाम को 6 बजकर 55 मिनट पर तिहाड़ जेल से बाहर आए। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है। घर पहुंचकर सीएम केजरीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के जजों का धन्यवाद करना चाहता हूं। जिनकी वह से मैं आज आपके बीच खड़ा हूं। मैं आपके बीच में आकर कहना चाहता हूं हमें देश को तानाशाही से बचाना है।
वहीं केजरीवाल को जमानत मिलने को लेकर आम आदमी पार्टी ने खुशी जाहिर की है। पार्टी ने कहा कि यह सत्य की जीत है। पार्टी ने इसे लोकतंत्र और संविधान की जीत भी बताई। इसके साथ ही पार्टी ने बीजेपी पर जमकर हमला भी बोला। वहीं अन्य दलों के नेताओं ने भी केजरीवाल के बेल पर खुशी जाहिर की है। ममता बनर्जी ने खुशी व्यक्त की।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सीएम आवास पहुंच गए हैं। इस दौरान आवास के बाहर कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रही है। कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ से रिहा होने के बाद अपने सरकारी आवास पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके आवास को खूबसूरती से सजाया गया है। ढोल-नगाड़े बज रहे हैं और जमकर आतिशबाजी हो रही है। वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उनके आवास पर पहुंच गए हैं। वह भी उनका भव्य स्वागत करेंगे।