दिल्ली में हुई जोरदार बारिश से आई बडी आफत
दिल्ली सरकार ने जलभराव से निपटने के लिए की आपातकालीन बैठक
चंडीगढ़, 28 जून (विश्ववार्ता) दिल्ली में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, पर दिल्ली वालों के लिए आफत भी आ गई है.सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी भरा हुआ दिखाई दिया.सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ दिखाई दिया. बारिश के बाद लोग जब अपने घरों से ऑफिस के लिए निकले तो सड़कों पर जलभराव से उनका सामना हुआ. दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिली।
इससे पहले दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने भी बारिश के बाद एक आपात बैठक की। बैठक में जल बोर्ड, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, एनडीएमसी दिल्ली पुलिस, डीडीए और एनडीआरएफ के अधिकारी मौजूद रहे।
वहीं दिल्ली सरकार ने जलभराव से निपटने के लिए आपातकालीन बैठक की. जिसमें जल मंत्री आतिशी समेत मंत्री सौरभ भारद्वाज, मंत्री गोपाल राय, मंत्री इमरान हुसैन और अधिकारी शामिल हुए. शिकायत के लिए 1800110093 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा जलभराव की शिकायत के लिए 8130188222 नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
समस्या से निपटारे के लिए कंट्रोल रूम में मौजूद अधिकारी और सभी विभागों में बनाई जा रहीं है. दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछली बारिश में 200 हॉटस्पॉट्स को चिन्हित किया गया था.जिनमें से 40 हॉटस्पोट्स की सीसीटीवी द्वारा निगरानी की जाती है.