दिल्ली के CM केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी चुनौती
चंडीगढ, 24 जून (विश्ववार्ता) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं। सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल की जमानत याचिका रोके जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सूत्रों ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने याचिका पर आज यानी सोमवार को सुनवाई की मांग की है।बता दें कि दिल्ली शराब मामले में निचली अदालत ने अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने अगले आदेश तक जमानत पर रोक लगा दी।
केंद्रीय एजेंसी ने केजरीवाल को तिहाड़ जेल छोड़ने से कुछ घंटे पहले दी गई जमानत को चुनौती दी है. शुक्रवार को हाई कोर्ट ने कहा कि जब तक वह एजेंसी की याचिका पर सुनवाई नहीं कर लेता, तब तक जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का आदेश प्रभावी नहीं होगा. इस मामले पर अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने कल सुनवाई की मांग की है।
ज्ञात हो कि अरविंद केजरीवाल को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल को उत्पाद शुल्क नीति तैयार करने के लिए शराब लॉबी से जो पैसा मिला, उसका इस्तेमाल गोवा में उनकी आम आदमी पार्टी के चुनाव अभियान के लिए किया गया।
आम चुनाव से पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गई अंतरिम जमानत की उम्मीद में वह 21 मार्च से जेल में हैं.ईडी ने तर्क दिया है कि केजरीवाल को जमानत देने का ट्रायल कोर्ट का आदेश “विकृत” था और इसमें गंभीर प्रक्रियात्मक अनियमितताएं थीं. इसमें कहा गया, अदालत का आदेश त्रुटिपूर्ण था, क्योंकि यह गलत जानकारी पर आधारित था।
दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर ईडी की अपील पर सुनवाई की. केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी थी. ईडी ने इसी फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती है. ईडी की याचिका पर शुक्रवार को दिन भर सुनवाई हुई. जमानत के फैसले पर अंतरिम रोक लगाते हुए हाई कोर्ट ने अपना फैसला दो-तीन दिन के लिए सुरक्षित रख लिया. अब मुख्यमंत्री की रिहाई अगले कुछ दिनों तक नहीं हो पाएगी. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को शराब नीति मामले में मनी लांड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया था।