
दिल्ली के नरेला में फैक्ट्री में लगी भीषण आग ,मचा हडकंप
इतने लोगो की हुई मौत और इतने हुए घायल
मृत लोगों की पहचान 24 साल के श्याम, 30 साल के राम सिंह और 42 वर्षीय बीरपाल के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि नरेला स्थित श्याम कृपा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फैक्ट्री में मौजूद 9 लोगों को रेस्क्यू किया गया. आग की चपेट में आकर कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि कुछ मजदूर कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भून रहे थे तभी एक पाइपलाइन से गैस लीक होने लगी, जिससे की कंप्रेसर गर्म हो गया और बर्नर में एक दम से धमाका हो गया. जिससे की आग ने फैक्टरी को अपनी चपेट में ले लिया और कुछ मजदूर उसमें फंस गए.