दिलरोज कौर की निर्मम हत्या मामले मे हत्यारन नीलम को कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा
दिलरोज की हत्यारन नीलम को अदालत ने ठहराया दोषी
चंडीगढ़, 18 अप्रैल:(विश्ववार्ता) दिलरोज कौर की निर्मम हत्या मामले मे हत्यारन नीलम को लेकर आज कोर्ट का बडा फैसला आया हौ। लुधियाना के शिमलापुरी इलाके में नवंबर 2021 में तीन साल की बच्ची दिलरोज कौर की निर्मम हत्या करने की दोषी महिला को फांसी की सजा सुनाई गई है। आरोपी महिला नीलम को अदालत ने पिछले शुक्रवार को दोषी करार दिया था, जिसके बाद अदालत ने सोमवार को इस पर फैसला सुनाए जाने के लिए कहा था।
सोमवार को फैसले की घड़ी आई तो अदालत ने इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया और मंगलवार को दुर्गाष्टमी के दिन सजा पर फैसला सुनाए जाने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने दोषी नीलम को एक बार फिर जेल भेज दिया। दिलरोज के पिता हरप्रीत सिंह और उनकी पत्नी ने अदालत से गुहार लगाई थी कि नीलम को इस जघन्य अपराध के लिए मौत की सजा सुनाई जाए।
उल्लेखनीय है कि तीन साल की मासूम बच्ची दिलरोज कौर को उसकी पड़ोसी महिला नीलम चॉकलेट दिलाने का बहाना देकर साथ ले गई थी। आरोपी महिला ने बच्ची को जिंदा दफनाने से पहले उसे गड्ढे में पटककर मारा था। इसी से बच्ची के माथे और सिर पर चोट लगी। नीचे गिरते ही बच्ची तेज-तेज चिल्लाने लगी। इसके बाद भी महिला को दया नहीं आई। उसने बच्ची के मुंह में मिट्टी भरने के बाद उसे दफना दिया और वहां से फरार हो गई।