दिनेश कार्तिक के फैन्स के लिए अच्छी खबर
दिनेश कार्तिक लीग क्रिकेट में जारी रखेंगे खेल-इस नई टीम से मिलाया हाथ
चंडीगढ, 7 अगस्त (विश्ववार्ता) दिनेश कार्तिक के फैन्स के लिए शानदार खबर है. वह अभी क्रिकेट मैदान से बाहर नहीं हुए हैं और उन्होंने एक बार फिर लीग क्रिकेट खेलने का मन बना लिया है. कार्तिक ने IPL में पिछले सीजन यह साफ ऐलान कर दिया था कि अब इस लीग में वह अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं. मतलब साफ था कार्तिक अब क्रिकेट के सभी फॉर्म से रिटायमेंट ले चुके हैं. लेकिन उन्हें अचानक ही जब इस विदेशी लीग से एक बार फिर खेलने का ऑफर मिला तो वह खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऐलान किया कि वह एक बार फिर बतौर खिलाड़ी मैदान में एंट्री कर रहे हैं. उन्होंने यह भी लिखा कि इस बार अफ्रीका में.
कार्तिक ने यहां एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह अपना नया कॉन्ट्रैक्ट साइन करते दिख रहे हैं. कार्तिक को इस सीजन SA20 लीग के लिए पार्ल रॉयल्स ने साइन किया है. पार्ल रॉयल्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्वामित्व वाली टीम का ही हिस्सा है, जो साउथ अफ्रीका लीग में खेलती है. अमूमन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को बहुत आसानी से विदेशी लीग में खेलने की मंजूरी नहीं देता है लेकिन कार्तिक भी भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हो जाएंगे, जो विदेशी लीग में खेले हैं.