
चंडीगढ, 10 जून: (विश्ववार्ता) लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी आज सोमवार सुबह दिल्ली के साउथ ब्लॉक अपने कार्यालय (PMO) पहुंचे और अपना पद ग्रहण किया। वहीं प्रधानमंत्री का कार्यभार संभालते ही पीएम मोदी ने अपना सबसे पहला काम किसानों के नाम किया। पीएम मोदी का यह काम देश के करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी देने वाला है।
पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त जारी कर दी है। पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त पर साइन करते हुए पीएम मोदी ने देश के 9.3 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये जारी किए। यानि पीएम मोदी के इस पहले काम से 9.3 करोड़ किसानों को फायदा होगा। लगभग 20,000 करोड़ रुपये किसानों को सीधे उनके बैंक खाते में पहुंचेंगे।
हम किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने अपनी पहली फाइल किसानों के कल्याण लिए साइन की है। क्योंकि हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। इसलिए यह उचित है कि कार्यभार संभालते ही सबसे पहली फाइल किसान कल्याण से संबंधित हो। हम आने वाले समय में किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए और भी अधिक काम करना चाहते हैं।
इससे पहले पीएम किसान योजनाके तहत देश के करोड़ों किसानों को 28 फरवरी 2024 को 16वीं किस्त जारी की गई थी। तब महाराष्ट्र के यवतमाल में अपने एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने DBT के माध्यम से देश के 9 करोड़ ज्यादा किसानों के बैंक खातों में 2000-2000 रुपये भेजे थे। इस तरह से 21 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी।