तिहाड जेल मे बंद केजरीवाल से मिलने के लिए सीएम मान की मुलाकात को लेकर बनाई जा रही है अहम रणनीति
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सुरक्षा को लेकर तिहाड़ जेल में अहम रणनीति बनाई जा रही है। जानकार सूत्रो के हवाले से खबर है कि इसके लिए अहम मीटिंग हुई है। यह भी बताया जा रहा है कि बैठक में पंजाब पुलिस के एडीजीपी स्तर के अधिकारी व तिहाड़ के आला अधिकारी मौजूद थे।
तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक अमूमन दिल्ली की तिहाड़ जेल में जेल मैन्युअल के आधार पर सजायाफ्ता और अंडर ट्रायल कैदियों से मुलाकात का समय तय किया जाता है, जिसके लिए ऑनलाइन टोकन की व्यवस्था होती है।
ऐसे में तिहाड़ जेल प्रशासन कोई भी जोखिम मोल नहीं लेना चाहता है क्योंकि जेल मैनुअल में यह नहीं लिखा जाता है कि किसी भी संवैधानिक पद पर बैठे हुए व्यक्ति को किसी आम कैदी से मुलाकात के खास इंतजाम मुहैया कराए जाए. जेल के नियम सभी के लिए समान हैं इसलिए इस मुलाकात से पहले तिहाड़ प्रशासन ने पंजाब पुलिस को लिखा था ताकि सीएम भगवंत मान की तिहाड़ मूवमेंट से लेकर उनकी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल के अंदर होने वाली मुलाकात को पूरी सुरक्षा घेरे के साथ रखा जाय।