तिहाड़ जेल मे बंद सीएम केजरीवाल से मिलने के लिए पत्नी सुनीता को नहीं मिली परमिशन
तिहाड़ प्रशासन ने नहीं दी इजाजत,आप ने एक्स पर किया पोस्ट
चंडीगढ, 29 अप्रैल (विश्ववार्ता) तिहाड़ जेल अधिकारियों ने सुनीता केजरीवाल को अपने पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की इजाजत नहीं दी है। सुनीता दिल्ली के सीएम केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल जाने वाली थीं।आम आदमी पार्टी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। वहीं जेल प्रशासन का कहना है कि पहले से ही अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के कार्यक्रम तय हैं, इसलिए सुनीता केजरीवाल को मिलने की परमिशन नहीं दी गई है।
सुनीता केजरीवाल ने रविवार को तिलक नगर के मॉल रोड पर रोड शो में हिस्सा लिया। पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से आप प्रत्याशी महाबल मिश्रा भी उनके साथ रहे। फूलों से उनका स्वागत किया जा गया। रोड शो में बुलडोजर नुमा ट्रैक्टर पर आगे का हिस्सा ऊपर उठाकर उसमें कुछ युवक बैठे दिखे। ऐसे में कोई दुर्घटना भी घटित हो सकती है।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ‘‘सुनीता केजरीवाल सोमवार को उनसे मिलने वाली थीं, लेकिन तिहाड़ प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। जेल प्रशासन ने अनुमति नहीं देने की कोई वजह नहीं बताई।’’ आप ने ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘‘मोदी सरकार के इशारे पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुनीता केजरीवाल की अपने पति अरविंद केजरीवाल से होने वाली मुलाक़ात रद्द कर दी। मोदी सरकार अमानवीयता की सारी हदें पार कर रही है।’’ आगे लिखा है कि ‘‘एक निर्वाचित मुख्यमंत्री के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। मोदी सरकार देश की जनता को बताये कि आखऱि वह किस वजह से सुनीता केजरीवाल को अपने पति अरविंद केजरीवाल से मिलने नहीं दे रही है?’’
वहीं तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक सोमवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जेल आना है। वहीं उसके अगले दिन पंजाब के सीएम भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करनी है। ऐसे में सुनीता केजरीवाल को सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है। तिहाड़ प्रशासन का कहना है इन दोनों मुलाकातों के बाद सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत दी जाएगी, यानी मंगलवार के बाद सुनीता केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात कर सकती हैं।
21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च की शाम सीएम केजरीवाल को 2 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह हिरासत में हैं।