तिहाड़ जेल मे बंद दिल्ली सीएम केजरीवाल का एक और पत्र आया सामने
पढिये क्या लिखा पत्र मे
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (विश्ववार्ता) तिहाड़ जेल में शराब घोटाले मामले मे बंद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं मिलने के दावे पर जेल प्रशासन ने अपनी एक रिपोर्ट उपराज्यपाल को पेश की थी। जिसके बाद अब सीएम केजरीवाल ने जेल सुपरिटेंडेंट को चि_ी लिखी है। जिसमें उन्होंने जेल प्रशासन के दोनों बयानों को गलत बताया है।
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद सीएम केजरीवाल को इंसुलिन नहीं मिलने पर काफी बवाल मचा हुआ है। इसी बवाल के बीच सीएम केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चि_ी लिखी है। जिसमें उन्होंने जेल प्रशासन के बयान को गलत बताया है। सीएम केजरीवाल के इस पत्र में तिहाड़ प्रशासन के दोनों बयानों का जिक्र हैं।आप इन मामले में पत्र को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
सौरभ के मुताबिक, जेल प्रशासन अब तक झूठ बोल रहा था कि उसके पास शुगर के स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, जबकि तिहाड़ जेल के डीजी ने एम्स के डायरेक्टर को चि_ी लिखकर शुगर स्पेशलिस्ट को भेजने की गुजारिश की है। उन्होंने चि_ी की कॉपी सार्वजनिक करते हुए कहा कि जेल प्रशासन की ओर से जारी की गई सीएम की शुगर रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं है।
जिसमें लिखा -अखबार में आपका बयान पढ़ा। वो बयान गलत है। आपका झूठा बयान पढ़ के बहुत दुख हुआ। तिहाड़ प्रशासन का पहला बयान ‘अरविंद केजरीवाल ने इन्सुलिन का मुद्दा कभी नहीं उठाया’ यह सरासर झूठ है। मैं पिछले 10 दिन से लगातार इन्सुलिन का मुद्दा उठा रहा हूं, दिन में कई बार उठा रहा हूं। जब भी कोई डॉक्टर मुझे देखने आया तो मैंने बताया कि मेरा शुगर लेवल बहुत हाई है। मैंने ग्लूकोमीटर की रीडिंग दिखा कर बताया कि दिन में 3 बार पीक आती है और शुगर लेवल 250-320 के बीच जाता है। मैंने बताया कि फास्टिंग का शुगर लेवल रोज़ 160-200 पर है। मैंने रोज इन्सुलिन की मांग की है। तो आप यह झूठा बयान कैसे दे सकते हैं कि केजरीवाल ने कभी इन्सुलिन का मुद्दा नहीं उठाया?
।