तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सीएम केजरीवाल से सीएम मान ने फिर की मुलाकात
आप नेताओं के लिए भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल का आया बडा मैसेज
चंडीगढ, 30 अप्रैल (विश्ववार्ता): दिल्ली शराब पॉलिसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान की आज दूसरी बार मुलाकात हुई। इससे पहले भगवंत मान 15 अप्रैल को केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। सीएम मान केजरीवाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए भगवंत मान ने बताया कि उन्होंने अपने गुजरात और असम के दौरे के बारे में केजरीवाल को बताया।
जानकारी के मुताबिक, भगवंत मान की मुलाकात पिछली बार की तरह इस बार भी शीशे की दीवार के दोनों तरफ टेलीफोन के माध्यम से हुई। मुलाकात के बाद जेल से बाहर आए पंजाब के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, “केजरीवाल ने परिवार के संबंध में बातें की। मेरी बेटी एक महीने की हुई है। दिल्ली सीएम ने उसका हालचाल पूछा।
भगवंत मान बताया कि केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस चुनाव के दौरान यदि इंडिया गठबंधन कहीं भी आम आदमी पार्टी के किसी नेता को बुलाता है, तो जरूर जाना है क्योंकि यह चुनाव हार या जीत का नहीं संविधान को बचाने का है. कथित आबकारी नीति घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. वह तिहाड़ के जेल नंबर-2 में बंद हैं।
उन्होंने आगे कहा दिल्ली सीएम केजरीवाल ने पंजाब के लोगों व किसानों के बारे में पूछा कि गेहूं की पैदावार कैसी है। किसानों को फसल का दाम मिलने में कोई परेशानी तो नहीं आ रही।
भगवंत मान ने कहा, “सबसे बड़ी बात केजरीवाल को बताई कि आज ही सरकारी स्कूल के 158 बच्चों ने जेईई मेन परीक्षा पास की है। पहली बार ऐसा हुआ है। इस पर केजरीवाल बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि इसी शिक्षा क्रांति की जरूरत थी। मेरी तरफ से सभी अध्यापकों को व बच्चों के माता-पिता को बधाई। यह पहली बार हुआ है। उन्होंने दिल्ली व देश के बारे में भी पूछा।”
15 अप्रैल को भी मिले थे भगवंत मान
इससे पहले भगवंत मान ने बीते 15 अप्रैल को अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात की थी. भगवंत मान ने मुलाकात कर बाहर आने के बाद कहा था कि दिल्ली सीएम के साथ वहां आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है. उन्होंने कहा था, “अरविंद केजरीवाल के साथ जेल अधिकारी आतंकवादियों जैसा व्यवहार कर रहे हैं. उन्हें बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. जब हम मिले तो मेरे और उनके बीच एक शीशे की दीवार थी।