तरनतारन मामले में एसएसपी से मांगी रिपोर्ट
इस तारिख को होगी मामले की सुनवाई
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (विश्ववार्ता) पंजाब के तरनतारन में महिला को निर्वस्त्र कर बाजार में घुमाने और वीडियो वायरल करने के मामले में पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में तरनतारन के एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है। यह रिपोर्ट उन्हें मामले की अगली सुनवाई से एक सप्ताह पहले जमा करवानी होगी। मामले की अगली सुनवाई 11 जून तय की है। इससे पहले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट भी इस मामले का संज्ञान ले चुका है। साथ ही इस मामले मे 30 अप्रैल तक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि पंजाब के तरनतारन जिले के एक गांव में 31 मार्च को एक 55 साल की महिला के साथ उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर मारपीट की और उसे अर्धनग्न करके घुमाया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बाताया कि पीडि़त महिला के बेटे ने एक लडक़ी से उसके परिजनों के इच्छा के खिलाफ शादी की थी।
पुलिस ने शनिवार, 6 अप्रैल को कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और पांचवे को बाद में गिरफ्तार किया गया. घटना का कथित वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पीडि़त महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने घर पर अकेली थी, तब उसके बेटे के ससुराल वालों ने कथित तौर पर उसके साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ डाले।