तंदरुस्त शरीर ही अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है- हरचंद सिंह बरसट
आफ सीज़न के दौरान पंजाब की मंडियों में खेलों की ट्रेनिंग शुरू करने की बात कही
मोहाली / चंडीगढ़ ) 15 जून, ( सतीश कुमार पप्पी ) खेलों से जुड़कर नौजवान जहां अपनी सेहत को तंदरुस्त रख सकते हैं, वहीं अच्छे समाज के निर्माण में भी अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं, क्योंकि एक तंदरुस्त शरीर और सेहतमंद दिमाग ही सदैव समाज की भलाई के लिये सोचता है और बढ़िया कार्य करता है। यह विचार पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने नौजवानों को खेलों के प्रति उत्साहित करते हुए व्यक्त किये।
ऑफ सीजन के दौरान पंजाब की मंडियों को इनडोर खेलों के लिए इस्तेमाल करने के संबंध में जानकारी देते हुए स. बरसट ने कहा कि पंजाब की मंडियों में बड़े-बड़े कवर्ड शेड बनाए गए हैं। ये कवर शेड ज्यादातर गेहूं और धान के सीजन के दौरान ही उपयोग में आते हैं और सीजन के पश्चात खाली रहते हैं। बच्चों के विकास और खेलों को बढ़ावा देने के लिए इन कवर्ड शेडों का उपयोग ऑफ सीजन में इनडोर खेलों के लिए किया जा सकता है, ताकि बच्चे बारिश, धूप, सर्दी और गर्मी में भी अपना अभ्यास जारी रख सकें और पंजाब व देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने बताया कि रामपुरा फूल मंडी सहित कुछ स्थानों पर आफ सीजन के दौरान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी जाती है। इसलिए उन्होंने सभी जिला मंडी अफसरों को खेल विभाग से संपर्क स्थापित कर मंडियों में खेल प्रशिक्षण शुरू करवाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि युवा पंजाब और देश का भविष्य हैं और उनकी ऊर्जा को सही दिशा देना बहुत जरूरी है और इसके लिए खेलों से बेहतर ओर कोई रास्ता नहीं है। नशे को खत्म करने और पंजाब के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने में पंजाब मंडी बोर्ड भी अपना पूरा सहयोग देगा और युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए खेल सबसे कारगर हथियार साबित हो सकता है। पंजाब सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कड़े कदम उठा रही है। स. बरसट ने सभी युवाओं से खेलों में भाग लेकर पंजाब और देश का नाम रोशन करने की अपील की।