डॉ. आंबेडकर की जयंती को पूरे देश में ‘संविधान बचाओ-तानाशाही हटाओ’ दिवस के रूप में मनाया जाएगा-AAP राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक
चंडीगढ़, 11 अप्रैल (विश्ववार्ता) AAP के महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक ने कहा कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंती को आम आदमी पार्टी ‘तानाशाही हटाओ, संविधान बचाओ’ के रूप में मनाएगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का मैसेज है कि दिल्ली की जनता को कोई परेशानी न हो. पार्टी के नेता इसका खास ख्याल रखेंगे।
गोपाल राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी जिन राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ रही है, वहां पार्टी का चुनाव प्रचार जोर शोर से जारी है। पंजाब में पहले ही सीएम अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान कैंपेन लांच कर चुके हैं। दिल्ली में भी जेल का जवाब वोट से कैंपेन शुरू हो चुका है। असम, कुरुक्षेत्र और गुजरात में भी कैंपेन चल रहा है। अगले सप्ताह पार्टी बैठक कर चुनावी अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा करेगी।