डेंगू , मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए दिल्ली तैयार, सौरभ भारद्वाज ने दिए सख्त निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने की अधिकारियों के साथ बैठक
चंडीगढ 9 जुलाई (विश्ववार्ता) देशभर में मानसून ने दस्तक दे दी है। राजधानी दिल्ली में भी बीते दिनों बारिश होने से जलभराव की समस्या देखने को मिली थी। बारिश के बाद जलभराव होने से जल जनित बीमारियों डेंगू, चिकनगुनिया तथा मलेरिया आदि का भी खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से निपटने के लिए क्या तैयारियां की जा रही हैं। इसको लेकर आज सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बैठक बुलाई।
दिल्ली में डेंगू-मलेरिया से निपटने की तैयारियां तेज
इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने की। इस बैठक में सभी सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक और चिकित्सा अधीक्षक प्रमुख रूप से शामिल हुए। इस बैठक में सभी के साथ डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से निपटने को लेकर चर्चा की गई। इसके लिए अस्पतालों में क्या तैयारियां की जा रही हैं और क्या करनी चाहिए पर भी बात हुई।
बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शुक्रवार यानी 5 जुलाई को भी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डीजीएचएस, एमसीडी, एनडीएमसी, ड्यूसिब, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, डीएसआईआईडीसी और आईएंडएफसी विभाग के आला अफसरों के साथ बैठक की थी।
स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अभी विभागों से तैयारियों की रिपोर्ट भी ली। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए थे कि वो दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को छात्रों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर आने के लिए निर्देशित करें।
बता दें कि दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा। इन बीमारियों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए 40 लाख पैम्फ्लेट छपवाए गए हैं। इसके माध्यम से लोगों को सावधान रहने और रोकथाम के उपायों को लेकर जागरूक किया जाएगा।
दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री @Saurabh_MLAgk जी ने सरकारी अस्पतालों के एमडी और एमएस के साथ बैठक की और डेंगू और वेक्टर जनित बीमारियों से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की।
डेंगू से लड़ाई के लिए तैयार है केजरीवाल सरकार 💪🏻💯 pic.twitter.com/zMUuDHe7yv
— AAP (@AamAadmiParty) July 8, 2024