टी20 सीरीज के लिए जिंबाब्वे ने भारत के खिलाफ घोषित की टीम
चंडीगढ 2 जुलाई (विश्ववार्ता) जिंबाब्वे क्रिकेट ने भारत के खिलाफ छह जुलाई से होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज के सभी मुकाबले हरारे में खेले जाएंगे। जिंबाब्वे ने युवा टीम की घोषणा की है जिसकी अगुआई अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि जिंबाब्वे की टीम में बेल्जियम में जन्मे 25 वर्षीय अंतुम नकवी को भी शामिल किया गया है जिनका चयन नागरिकता के दर्जे पर निर्भर था।
जिंबाब्वे की टीम हाल ही में संपन्न हुए टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने में असफल रही थी और अब उसकी कोशिश नए कोच जस्टिन सिमंस के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करने की होगी। जिंबाब्वे की यह युवा टीम है जिसमे शामिल खिलाडिय़ों की औसत आयु 27 वर्ष है। 38 वर्षीय सिकंदर ने जिंब्बावे के लिए 86 मैच खेले हैं और वह टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके बाद 29 वर्षीय जोंग्वे लुके का नंबर आता है जिन्होंने 63 मैच खेले हैं। वहीं, तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजारबानी के नाम क्रमश: 52 और 51 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हैं।
कौन हैं अंतुम नकवी?
इस टीम में सबसे दिलचस्प चयन निश्चित रूप से अंतुम नकवी का है. 25 वर्षीय यह बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा है. उन्होंने इस साल के शुरू में जिम्बाब्वे की तरफ से खेलते हुए पहला तिहरा शतक लगाने का कमाल कर दिखाया था.
अंतुम नकवी का जन्म बेल्जियम के ब्रसेल्स में पाकिस्तानी माता-पिता के घर हुआ था. बाद में वे ऑस्ट्रेलिया चले गए. मगर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जताई और नागरिकता के लिए आवेदन किया