टी20 विश्व कप 2024-सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया से इस तारिख को होगा भारत का सामना
भारत के पास वर्ल्ड कप फाइनल हार का बदला लेने का मौका
चंडीगढ, 13 जून (विश्ववार्ता) टी20 विश्व कप 2024 में बुधवार को भारत ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली। अब तक टीम इंडिया ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया. वहीं, भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 24 जून को आमने-सामने होगी। हालांकि, इससे पहले कनाडा के खिलाफ भारत अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच खेलेगा. बहरहाल, भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका होगा. पिछले दिनों वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था. लिहाजा, टीम इंडिया बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
बताते चलें कि अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है. भारतीय टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था. लेकिन इसके बाद से कामयाबी नहीं मिली है. हालांकि, इस बार रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करने में कामयाब रहती है या नहीं…. भारत ने आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 अपने नाम किया था, लेकिन इसके बाद से कोई आईसीसी ट्रॉफी जीत नहीं सकी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम सैंट लुसिया में आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. दरअसल, भारत को पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. इस वक्त रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर बना हुआ है. अब तक भारत ने आयरलैंड के अलावा पाकिस्तान और अमेरिका को हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ओमान के अलावा इंग्लैंड और नमीबिया को शिकस्त दी है।