टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम का दिल्ली और फिर मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत
विक्ट्री परेड में उमड़ा जन सैलाब
“मां तुझे सलाम…”, टीम इंडिया ने हजारों फैंस के साथ सुर में सुर लगाया
चंडीगढ 5 जुलाई (विश्ववार्ता) टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनने के बाद भारतीय टीम का दिल्ली और फिर मुंबई में जोरदार स्वागत हुआ। विक्ट्री परेड के बाद भारतीय टीम सीधे वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। यहां टीम इंडिया को 125 करोड़ रुपये का चेक थमाया गयाअब जबकि स्टेडियम में एंट्री फ्री थी, तो बड़ी संख्या में फैंस विश्व विजेताओं पर अपना प्यार लुटाने स्टेडियम में जमा हुए. यूं तो भारतीय टीम का काफिल करीब नौ बजे के आस-पास स्टेडिम में दाखिल हुआ, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम 3 बजे ही भर गया था.
बहरहाल, स्टेडियम में दाखिल होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी फैंस को पूरा-पूरा प्यार रिटर्न किया. खिलाड़ियों ने मैदान का चक्कर लगाते हुए जमकर डांस किया. लेकिन जब पूरे स्टेडियम में वंदे मांतरम का गीत बजा, तो दर्शकों ने खड़े होकर तो सुर में सुर मिलाया, तो विराट, रोहित और तमाम खिलाड़ियों ने उनके सुर में सुर मिलाकर साथ दिया तो करोड़ों देशवासियों के रौंगटे खड़े हो गए. इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक X से पोस्ट किया है. देखते ही देखते यह वीडियो तूफान की तरफ वायरल हो गया. फैंस इसे शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में बातें कर रहे हैं.