टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है: अजीत अगरकर
प्रेस कॉन्फ्रेंस मे टीम चयन को लेकर किये कई बडे खुलासे
चंडीगढ, 3 मई (विश्ववार्ता) मुंबई में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इन दोनों ने हाल ही में घोषित टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम पर चर्चा की। अगरकर ने कहा, अगर विश्व कप आईपीएल की तरह होने लग जाए जहां 220-230 रन आम बात है तो हमारे पास टीम में काफी ज्यादा मजबूती है।
सारे विकल्प खुले हुए हैं। हम बस वेस्टइंडीज जाएंगे और वहां के कंडीशन को देखकर प्लेइंग-11 के बारे में सोचेंगे। पिचों के बारे में हमें ज्यादा पता नहीं है। हमने पहले न्यूयॉर्क में खेला नहीं है तो हमें पता नहीं है कि पिच कैसा खेलेगी। हमने वेस्टइंडीज में खेला हुआ है, लेकिन वहां भी हम अलग-अलग वेन्यू पर खेलेंगे। तो पहले पता करना होगा कि पिच कैसा खेलेगी और फिर टीम कॉम्बिनेशन के बारे में सोचा जाएगा। हालांकि, एक चीज जो हमने ध्यान दिया, वह है मध्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा हिटर्स के बारे में। टॉप ऑर्डर में हमारे बल्लेबाज हैं जो हिट कर सकते हैं। लेकिन हम बीच के ओवरों में हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो आए और बिना किसी डर के शॉट खेले। इस बारे में हमने ज्यादा नहीं सोचा कि वह गेंदबाजी करता है या नहीं। शिवम दुबे का चयन इसी वजह से हुआ है।
हमने काफी पहले से ही टी20 विश्व कप को लेकर टीम बनाना शुरू कर दिया था। वेस्टइंडीज की पिचों को देखते हुए हमने प्लेइंग-11 के बारे में भी सोचना शुरू कर दिया था। बस कुछ स्लॉट बच गए थे। हमने आईपीएल से काफी पहले ही टीम को बनाना शुरू कर दिया था। जो भी खिलाड़ी चुने गए हैं ऐसा नहीं है कि वह इस प्रारूप में नए हैं। हमारे 15 क्या होंगे इस बारे में आईपीएल से पहले सोचना शुरू कर दिया था। आईपीएल में हर रोज प्रदर्शन बदलता है तो इसके आधार पर हमने ज्यादा नहीं सोचा।
हम चाहते हैं कि हर खिलाड़ी वही करें जो वह आईपीएल में करते आ रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शिवम दुबे ने आईपीएल में ज्यादा गेंदबाजी नहीं की है, लेकिन वह सीजनल क्रिकेटर हैं। वह रेड बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी करना जानते हैं। ऐसे में वह व्हाइट बॉल क्रिकेट में गेंदबाजी कर सकते हैं। जब टी20 फॉर्मेट खेलते हैं, तो स्किल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। जिस भी गेंदबाज के पास थोड़ी स्किल है वह कामयाब हो सकता है।
कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल पूछे जाने पर रोहित शर्मा हंसने लगे। इस पर अगरकर ने कहा- हम कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में फिलहाल कुछ नहीं सोच रहे। वह शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में भी वह खूब रन बना रहे। हमारे लिए अनुभव काफी मायने रखता है। अगर किसी मैच में 220 रन बनते हैं तो हमारी टीम में वैसे बल्लेबाज या खिलाड़ी हैं जो उस स्ट्राइक रेट को मैच कर सकें। हमारी टीम में काफी बैलेंस है तो कोहली के स्ट्राइक रेट पर ध्यान देने के बारे में हमने सोचा भी नहीं। आप आईपीएल में फॉर्म पर ध्यान दें। वश्व कप जैसे टूर्नामेंट में अलग तरह का दबाव होगा, वहां अनुभव काम आएगा।