टी20 विश्व कप मे इंग्लैंड को हराकर तीसरी बार फाइनल में पहुंचा भारत
अब इस तारिख को होगा साउथ अफ्रीका से महामुकाबला
इंग्लैंड से 2022 का बदला पूरा
चंडीगढ़, 28 जून (विश्ववार्ता) टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली। यह तीसरा मौका है जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले साल 2007 और फिर 2014 में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। गयाना में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 68 रन से पटखनी देकर अपने जीत के अभियान को जारी रखा। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 172 रन का लक्ष्य था। लेकिन भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने पूरी इंग्लैंड टीम 16.4 ओवर में केवल 103 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड की बेबस बल्लेबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनकी ओर से सर्वाधिक 25 रन की पारी हैरी ब्रूक ने खेली। ब्रूक के अलावा जोस बटलर ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज दोहरे अंक तक भी नहीं पहुंच पाए।
अब टीम इंडिया 29 जून को फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। यह मुकाबला केसिंग्टन ओवल बारबडोस में खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे होगा।
इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (57 रन) के कम उछाल वाली पिच पर खेली गई अर्धशतकीय पारी से भारत ने टी20 क्रिकेट विश्व कप के बारिश से प्रभावित दूसरे सेमीफाइनल में गत चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 171 रन का स्कोर खड़ा किया था। विराट कोहली (09) पारी को तेजी देने के प्रयास में फिर जल्दी आउट हो गए, लेकिन रोहित (39 गेंद) को सूर्यकुमार यादव (36 गेंद पर 47 रन) के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला। दोनों ने भारत को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया