टी20 विश्व कप में आज भारतीय टीम जीत का पंजा लगाने उतारेगी बांग्लादेश के खिलाफ
बांग्लादेश के लिए करो या मरो का मुकाबला
बडे उलटफेर के लिए जाना जाता है बांग्लादेश
चंडीगढ, 22 जून (विश्ववार्ता) अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर आठ चरण की विजयी शुरुआत करने वाली भारतीय टीम के सामने आज बांग्लादेश की चुनौती होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सुपर-8 में पहला मैच जीत लिया। अफगानिस्तान को 47 रन से हराने के बाद अब टीम दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने को तैयार है। 22 जून शनिवार को एंटीगुआ में भारत, बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करना चाहेगा।
वहीं, हार के साथ ही बांग्लादेश विश्वकप से बाहर हो जाएगा। लिहाजा बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं, भारतीय टीम भी बांग्लादेश को हल्के में लेने की गलती कतई नहीं करेगा। साल 2007 में बांग्लादेश ने ही भारत को वनडे विश्वकप में हराया था।
बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और टीम अगर भारत के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी तो उसके लिए आगे के दरवाजे बंद हो जाएंगे। बांग्लादेश ने ग्रुप चरण में श्रीलंका, नेपाल और नीदरलैंड्स को हराकर सुपर आठ के लिए क्वालिफाई किया था। उसे ग्रुप चरण में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के हाथों चार रन से हार का सामना करना पड़ा था। अतीत में भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 में काफी करीबी मुकाबले देखने को मिले हैं, ऐसे में प्रशंसकों को एक बार फिर रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है।
इंडिया करेगा टीम में बदलाव
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टीम में बदलाव कर सकता है। पिछले मैच में शिवम दुबे 10 रन पर आउट हो गए। उन्हें 4 मैचों में मौका दिया जा चुका है, लेकिन अब तक वह प्रभावी नहीं दिखे हैं। लिहाजा टीम संजु सैमसन को इस मैच में मौका दे सकती है।
कोहली कब चलेंगे
विराट कोहली विश्वकप में अब तक 4 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं, लेकिन उनका बल्ला रन नहीं उगल पाया। पिछले मैच में एक छोटी 24 रन की पारी खेलकर कोहली आउट हो गए। टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के बल्ले से रन नहीं निकलना एक चिंता का विषय है।
टीम की गेंदबाजी जोरदार
टीम इंडिया की गेंदबाजी जोरदार रही है। खासकर तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं, अर्शदीप सिंह भी दूसरे एंड से उन्हें पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। स्पिन में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।