टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान
कमिंस नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान
चंडीगढ, 1 मई (विश्ववार्ता)टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है. टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्टेलिया की कप्तानी मिशेल मार्श करने वाले हैं. वहीं, टी-20 वर्ल्ड कप की टीम से स्टीव स्मिथ को बाहर रखा गया है तो वहीं डेविड वॉर्नर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं। इसके अलावा जेक फ्रेजर-मैकगर्क को भी टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं किया गाय है. स्मिथ पिछले पांच व्हाइट-बॉल वर्ल्ड कपमें ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल रहे हैं। 2015 और 2023 (वनडे) और 2021 (टी20) में में स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे, इन वर्ल्ड कप में ऑस्टेलिया को जीत मिली थी।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में चुना नहीं गया है। स्मिथ पिछले लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में कुछ खास फॉर्म में नहीं है। ऐसे में उन्हें मौका नहीं मिलना कोई चौकाने वाला फैसला नहीं है। पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में लगातार मौजूद रहे हैं स्मिथ को इस सीजन बाहर कर दिया गया है। स्मिथ ने साल 2010 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए एक भी वर्ल्ड कप मिस नहीं किया था।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जम्पा।