टी20 विश्व कप : इंग्लैंड के बाद नया रिकॉर्ड बनाने वाला दूसरा देश बना भारत
दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में सभी बल्लेबाज एक पारी में हुए कैच आउट
चंडीगढ, 21 जून (विश्ववार्ता): टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का जीत का सिलसिला बरकरार है राशिद खान की टीम के खिलाफ इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक खास उपलब्धि भी हासिल की। इतना ही नहीं रोहित शर्मा की टीम 2022 में बनाए गए एक रिकॉर्ड को भी तोड़ने की दहलीज पर है
दरअसल, अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज भारत के खिलाफ कैच आउट हुए। कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल् या बोल्ड या रन आउट नहीं हुआ। ऐसा टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार हुआ है। इससे पहले यही कारनामा 2022 में हुआ था। उस वक्त भी टीम अफगानिस्तान ही थी। 2022 में इससे पहले अफगानिस्तान के सभी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ भी कैच आउट हो गए थे।
सभी बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप की एक पारी में कैच आउट होना
अफगानिस्तान बनाम भारत, 2024
अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, 2022
सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बाद जसप्रीत बुमराह के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से भारत ने अफगानिस्तान को 47 रन से हरा दिया। भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम बुमराह (सात रन पर तीन विकेट), अर्शदीप सिंह (36 रन पर तीन विकेट) और कुलदीप यादव (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई। रविंद्र जडेजा (20 रन पर एक विकेट) और अक्षर पटेल (15 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। अफगानिस्तान की ओर से अजमतुल्लाह ओमरजई ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। उनके अलावा अफगानिस्तान का कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया।