टी20 विश्व कप: अमेरिका को हराकर सुपर-8 में पहुंचा भारत
सूर्या और अर्शदीप चमके
चंडीगढ, 13 जून (विश्ववार्ता): भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे की दमदार साझेदारी से अमेरिका को टी20 विश्व कप के ग्रुप-ए मुकाबले में सात विकेट से हराकर सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में सौरभ नेत्रवलकर ने भारत को शुरुआत में ही दो झटके दिए, लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मुश्किल से उबारा और उनका दूसरे छोर पर शिवम दुबे ने बखूबी साथ निभाया। इन दोनों बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन ने भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की इस टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है और उसने छह अंक लेकर सुपर आठ में जगह पक्की कर ली है।
अर्शदीप सिंह ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 2.20 की इकॉनमी से 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उन्होंने मैच की पहली गेंद पर ही विकेट झटका। अर्शदीप सिंह ने पहली गेंद पर शयान जहांगीर को अपना शिकार बनाया। इसके अलावा उन्होंने एंड्रीज गूस, नितीश कुमार और हरमीत सिंह को भी पवेलियन की राह दिखाई। टी20 इंटरनेशनल में यह अर्शदीप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इसके अलावा वह टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय बॉलर भी बन गए हैं
पिछले 2 मुकाबलों में सूर्यकमार यादव का बल्ला खामोश रहा था। अमेरिका के खिलाफ जब भारत को टॉप ऑर्डर ढेर हो गया तो सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक भी लगाया। उन्होंने 102.04 की स्ट्राइक रेट से 49 गेंदों पर 50 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके और दुबे के बीच 72 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने आयरलैंड के खिलाफ 2 और पाकिस्तान के खिलाफ 7 रन बनाए थे।