टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया पाकिस्तान टीम का एलान
इस स्टार ऑलराउंडर को नहीं मिली जगह
चंडीगढ,25 मई (विश्ववार्ता)पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. बाबर आजम टीम के कप्तान होंगे, जिन्हें कुछ सप्ताह पहले ही सीमित ओवरों के फॉर्मेट में दोबारा पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सौंपी गई थी।पांच खिलाड़ी पहली बार यह टूर्नामेंट खेलते दिखेंगे। इस साल टी20 विश्व कप वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेला जाना है। इसकी शुरुआत दो जून से होने जा रही है।
मोहम्मद रिजवान और हैरिस रऊफ की फिटनेस को लेकर PCB ने चिंतात्मक रवैया अपनाया हुआ था, लेकिन अच्छी खबर यह है कि दोनों खिलाड़ी फिट हैं और वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे. पाकिस्तानी स्क्वाड में स्पिन गेंदबाजी ऑल-राउंडर मोहम्मद नवाज का नाम नजर नहीं आ रहा है. मोहम्मद आमिर 2016 के बाद पहली बार पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन रहे होंगे।
वहीं, आजम खान और रिजवान के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम और शादाब खान के रूप में तीन स्पिन ऑलराउंडर, अबरार अहमद के रूप में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर और हारिस रऊफ, अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और आमिर के रूप में पांच तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, इस टीम ने किसी रिजर्व का एलान नहीं किया है।
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान),अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।