टी-20 विश्व कप 2024: वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान को हराया
पूरन ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए अपने 500 छक्के
बैटिंग के बाद बॉलिंग में किया कमाल
चंडीगढ, 18 जून (विश्वकप) वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच आज टी20 विश्व कप 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया। यह ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच था। 19 जून से सुपर-8 की शुरुआत हो जाएगी। निकोलस पूरन (98) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी और उसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने टी-20 विश्वकप के 40वें मुकाबले में अफगानिस्तान को 104 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है।
ग्रुप सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं पूरन ने 53 गेंदों पर 6 चौकों और 8 छक्कों की मदद 98 रन की पारी खेली। वह पारी के आखिरी ओवर में रन आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 2,000 टी-20 रन पूरे किए।उन्होंने 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 26.47 की औसत और 135.85 की स्ट्राइक रेट से 2,012 रन बना लिए हैं।इस बीच उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ 98* रन अब उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज शुरुआत अच्छी नहीं रही और अजमतउल्लाह उमरजई ने ब्रैंडन किंग (7) को बोल्ड कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये निकोलस पूरन ने जॉनसन चार्ल्स के साथ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला।
दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी हुई। आठवें ओवर में नवीन उल हक ने जॉनसन चार्ल्स को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। जॉनसन चार्ल्स ने 27 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए (43)की पारी खेली। 13वें ओवर में शे होप 17 गेंदों में (25) रन बनाकर आउट हुए। कप्तान रोवमन पॉवेल ने 15 गेंदों में (26) रन बनाए। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से निकोलस पूरन रन आउट हो गये। उन्होंने 53 गेंदों में छह चौके और आठ छक्के लगाते हुए 98 रनों की पारी खेली। आंद्रे रसल (3) और शरफेन रदरफोर्ड (1) रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया।