टी-20 विश्वकप: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सुपर-8 का रोमांचक मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया पर जीत का रथ जारी रखने उतरेगा भारत
जानें किसका पलड़ा भारी, यहां देखें पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े
चंडीगढ, 24 जून (विश्ववार्ता ) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सुपर-8 का रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। ग्रॉस आइलेट के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। वर्ल्ड कप 2024 () का 51वां मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार, 24 जून को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला ग्रॉस आइलेट के डैरन सैमी राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच सेमीफाइनल की रेस को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है. हालांकि इस मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बता दें कि टीम इंडिया सुपर-8 के अपने पिछले मैचों में अफगानिस्तान और बांग्लादेश को हराया है. जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम को अपने पिछले मुकाबले में अफगानिस्तान से करारी हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में यहां जानते हैं कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम, किस टीम का रहेगा भारी. साथ ही हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट भी जानेंगे.
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पिछले कई मुकाबले बारिश के कारण भेंट चढ़ गया. दरअसल, 14 जून को अमेरिका और आयरलैंड (USA vs IRE) के बीच बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था. इसके बाद 15 जून को भारत-कनाडा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, सेंट लूसिया में सुबह के समय बारिश की 55 प्रतिशत संभावना है और तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. ऐसे में इस अहम मुकाबले के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है.